अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद

अनारकली ड्रेस (Anarkali Dress) ख़रीद रही हैं, तो शॉपिंग (Shopping) से पहले एक्सपर्ट्स के 10 टिप्स (Tips) ज़रूर समझ लें. अनारकली ड्रेस आजकल पार्टी-फंक्शन में पहनने के लिए बहुत पसंद की जा रही हैं. अनारकली ड्रेस की ख़ासियत ये है कि ये इंडो-वेस्टर्न लुक (Indo-Western Look) देती है, जिससे आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आती हैं. ख़ास बात ये है कि अब वेस्टर्न गाउन के बजाय महिलाएं अनारकली ड्रेस पहनना पसंद कर रही हैं, क्योंकि ये पारंपरिक भी नज़र आती है और मॉडर्न भी. आप भी यदि किसी ख़ास फंक्शन के लिए अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं, तो एक्सपर्ट्स के ये 10 टिप्स शॉपिंग में आपकी बहुत मदद करेंगे.

अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 टिप्स करेंगे आपकी मदद:

1) ख़ास पार्टी-फंक्शन के लिए फ्लोर लेंथ वाली अनारकली ड्रेस ख़रीदें. ये आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देगी और आप टिपिकल लुक से बच जाएंगी.
2) मोटी महिलाओं को ऐसी अनारकली ड्रेस ख़रीदनी चाहिए, जिसका घेर एम्पायर लाइन से शुरू हो. ऐसी अनारकली ड्रेस ख़रीदकर आप अपने हैवी हिप्स को आसानी से छुपा सकती हैं.
3) मोटी महिलाओं को अनारकली ड्रेस ख़रीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी ड्रेस कमर से बहुत लूज़ न हो.
4) मोटी महिलाओं को हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली अनारकली ड्रेस पहननी चाहिए. हैवी एम्ब्रॉयडरी या बड़े प्रिंट्स में आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी.
5) अनारकली ड्रेस ख़रीदते समय शिफॉन, जॉर्जेट जैसे सॉफ़्ट व फ्री फ्लोविंग फैब्रिक चुनें. ये ख़ूबसूरत नज़र आते हैं और स्लिम लुक भी देते हैं.
6) यदि आप पतली हैं, तो ऐसी अनारकली ड्रेस ख़रीदें, जिसका घेर कमर से शुरू हो. ऐसी अनारकली ड्रेस में आप पतली नहीं नज़र आएंगी. आपको अनारकली ड्रेस ख़रीदते समय फैब्रिक की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है, आप किसी भी फैब्रिक की अनारकली ड्रेस ख़रीद सकती हैं.
7) सबसे अलग और फैशनेबल नज़र आने के लिए अनारकली ड्रेस के साथ लॉन्ग जैकेट (फ्लोर लेंथ) पहनें. ये स्टाइल आजकल बहुत पॉप्युलर है.
8) अनारकली ड्रेस ख़रीदते समय पेस्टल कलर्स चुनें, क्योंकि पेस्टल कलर आपकल फैशन में हैं.
9) अनारकली ड्रेस के साथ बहुत हैवी ज्वेलरी न पहनें, वरना आपका पूरा लुक बिगड़ जाएगा. अनारकली ड्रेस के साथ वेस्टर्न लुक वाली ज्वेलरी पहनें, ताकि आपको फ्यूज़न लुक मिले.
10) अनारकली ड्रेस की खासियत ये है कि इसे हर उम्र और हर साइज़ की महिलाएं पहन सकती हैं इसलिए आपकी उम्र यदि ज़्यादा भी है तो आपको अनारकली ड्रेस ख़रीदते समय हिचकिचाना नहीं चाहिए. भारतीय महिलाएं वेस्टर्न गाउन के बजाय ट्रेडिशनल अनारकली ड्रेस इसीलिए पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि अनारकली ड्रेस पहनकर वो पारंपरिक अंदाज़ में सज-संवर सकती हैं और मॉडर्न भी नज़र आती हैं.

Source – Meri Saheli

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *