Aditya Thackrey: ये आए और ठाकरे परिवार की बोहनी हुई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आदित्य ठाकरे के कदम शुभ साबित हो रहे हैं. इस तरह ठाकरे परिवार का चुनाव में बोहनी कराने वाले वो पहले शख्स बन गए हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव लड़े थे. उन्हें शिवसेना के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है. अपने आक्रामक तेवर, बेहतर संवाद और तर्क क्षमता के कारण उन्हें बहुत सराहना मिल रही है. जानिए- आदित्य ठाकरे से जुड़े ये खास तथ्य जो उन्हें बनाते हैं प्रभावशाली शख्सियत.

13 जून 1990 को जन्मे आदित्य 29 साल की उम्र तक सैकड़ों कविताएं लिख चुके हैं. स्कूल-कॉलेज से लेकर किसी सभा में भी तर्क-वितर्क के जरिये एक अच्छी डिबेट के लिए जाने जाते हैं. उनके पिता शिवसेना दल के प्रमुख उद्धव ठाकरे और मां रश्मि ठाकरे के बेहद करीब हैं.

आदित्य ठाकरे ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से हिस्ट्री विषय से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने केसी लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की.

कविता लिखना है पहला शौक

राजनीति और समाजसेवा की व्यस्त लाइफस्टाइल में भी आदित्य को बचपन से कविताएं लिखने का शौक रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके दिमाग में जब भी कोई कविता आती है वो तुरंत उसे अपने मोबाइल पर लिख लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई गीत भी लिखे हैं. उनकी कविताओं की किताब my thoughts in white and black साल 2007 में प्रकाशित हो चुकी है.

उनके गीतों का एलबम उम्मीद भी लांच हो चुका है. एलबम में उनके इन गीतों को कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर, शंकर महादेवन और सुनिधि चौहान जैसे दिग्गज गायकों ने गाया है. बता दें कि आदित्य की खेलों में भी गहरी रुचि है. वर्तमान में वो Mumbai District Football Association (MDFA) के चेयरमैन भी हैं.

ख्यमंत्री के दावेदार हैं आदित्य

विधानसभा चुनाव शुरू होने के पहले से ही शिवसेना आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार बता रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी 163 सीटों पर और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लडी है.

इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 122 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. मतगणना के दिन वो सुबह से ही बढ़त बनाए हुए थे.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *