UPSC: सवाल पूछने से पहले उम्मीदवार से कहा- बाल कटवा लो, ये थी वजह

UPSC में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके बारे में उम्मीदवारों को उम्मीद नहीं होती है. ऐसे में उम्मीदवार यूपीएससी इंटरव्यू लेते हैं. ताकि फाइनल इंटरव्यू में किसी भी प्रकार की गलतियां न हो. आइए जानते हैं एक ऐसे ही मॉक इंटरव्यू के बारे में जिसमें उम्मीदवार से कई सवाल तो पूछे गए साथ ही उन्हें कई जरूरी सलाह भी दी गई .

ये मॉक इंटरव्यू था रवि कुमार सिहाग का. उन्होंने हिंदी मीडियम से UPSC की परीक्षा पास की थी. रवि कुमार सिहाग ने जब एक मॉक इंटरव्यू में गए तो उनसे कुछ सवाल किए. वहीं उनके बालों को लेकर अधिकारी ने सलाह भी दी. अधिकारी ने रवि से कहा कि “आप बहुत आर्कषक व्यक्तित्व के धनी हो. लेकिन अपने हाथ से पैर कुल्हाड़ी न मारो.”

दरअसल रवि के बाल सही तरीके से बने नहीं थे और साइड से कुछ बाल खड़े थे. ऐसे में अधिकारी ने कहा कोशिश करें आपके बाल मोर पंख की तरह न निकलें. आप जेल लगा लीजिए, ताकि ये जमे रहें.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि अपने बाल एक अच्छे नाई से कटवा लें. ताकि फाइनल इंटरव्यू होने पर कोई आपके बालों के लेकर कुछ न बोलें. अधिकारी ने कहा- मैंने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि आपके रूम में आते हैं ध्यान बालों पर जा रहा है. इसी के साथ अधिकारी ने कहा आप दुरुस्त- तंदुरुस्त इंसान हैं. ये हमारी आपके लिए सलाह है.

यहीं नहीं, अधिकारी ने बताया कि वह ऐसे अच्छे नाई के पास जाएं जो उनके बाल अच्छे से काटे. उनसे कहा कि नाई को कहना मशीन से ट्रिम करके सेट करें और पहले कैंची- कंघा करें.

अधिकारी ने आगे कहा- मशीन और रेजर पर हाथ न लगाना. इसी के साथ अधिकारी ने कहा कि मेरी बात का बिल्कुल बुरा न मानो. हम बस चाहते हैं फाइनल इंटरव्यू में किसी भी प्रकार की बाधा न आए.

मॉक इंटरव्यू होने के बाद रवि को अधिकारियों ने कुछ सलाह भी दी. उन्होंने कहा आपका इंटरव्यू हमारे साथ अच्छा रहा, लेकिन आप नर्वस न हों.

वहां भी फाइनल इंटरव्यू में प्रेशर बनाने की कोशिश की जाएगी. लेकिन आप घबराएं ना. इसी के साथ अधिकारियों ने सलाह देते हुए बताया था कि आपसे कैसे- कैसे सवाल पूछे जाएंगे. बता दें, रवि का ये पहला मॉक इंटरव्यू था.

आपको बता दें, रवि ने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की थी. मूल रूप से वह राजस्थान के रहने वाले हैं.

रवि ने साल 2015 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की जिसके बाद वह 1 साल घर पर ही रहे. जिस दौरान उन्होंने अपने घर के कुछ जरूरी काम किए. उन्होंने बताया कि बहन की शादी की जिम्मेदारी मुझ पर ही थी. बहन की शादी होने के बाद मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने 2 साल तक परीक्षा की तैयारी की और 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में हिस्सा लिया.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *