अमिताभ बच्चन की सुपरफ्लॉप 16 फिल्में, इनके नाम भी नहीं सुने होंगे आपने

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को होता है। अगर आप अमिताभ बच्चन के बड़े वाले फैन हैं तो भी हम दावा करते हैं कि इन फिल्मों से आप अब तक अंजान है। जी हां, भले ही अमिताभ बॉलीवुड के शहशांह है, लेकिन उनके नाम पर ऐसी फिल्मों की भी लंबी फेहरिस्त है, जो कब आईं और कब चली गईं किसी को पता नहीं चला। आप खुद ही देखिए, क्या पहले इन फिल्मों का नाम भी आपने सुना। अमिताभ का ये लुक फिल्म ‘तलिसमान’ का है।

क्या ‘बड़ा कबूतर’ नाम की फिल्म के बारे में आप जानते हैं। इस फिल्म में अमिताभ ने काम किया। उनके साथ हेलन और अशोक कुमार भी थे। ‘अग्नि वर्षा’ नाम की फिल्म में अमिताभ भगवान बनकर आए। लेकिन फिल्म अमिताभ के लिए भाग्यशाली नहीं रही। ‘एक नजर’ में अमिताभ और जया बच्चन नजर आए। दोनों की जोड़ी पर्दे पर कमाल ना दिखे सकी। अमिताभ की फिल्म ‘बंधे हाथ’ के लिए दर्शकों ने भी टिकट खिड़की पर अपने हाथ बांधे रखे।

अमिताभ बच्चन और डिंपल कपाड़िया जैसे नामों के बावजूद फिल्म ‘हम कौन है’ अपनी पहचान नहीं बना पाई। ‘गंगा देवी’ नाम से बनी भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के साथ अमिताभ भी दिखे। लेकिन फिल्म का नाम शायद ही कभी आपने सुना हो। ‘पान खाए सैंया हमार’ में अमिताभ बच्चन और रेखा साथ में थे। लेकिन फिल्म कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चली। ‘साधु संत’ अमिताभ बच्चन की ऐसी ही फिल्म है। जो अपनी कोई पहचान नहीं बना सकी।

‘अक्का-लीडर’ में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन साथ में दिखे। लेकिन फिल्म शायद ही किसी को दिखी। अमिताभ भोजपुरी फिल्म ‘गंगोत्री’ में बड़ी-बड़ी मूंछों के साथ दिखे। अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की यूं तो कई हिट फिल्में हैं। लेकिन एक फिल्म जो बिल्कुल नहीं चली, वो थी ‘यार मेरी जिंदगी’। अमिताभ बच्चन की सुपरफ्लॉप फिल्मों में एक और नाम है, ‘दिल जो भी कहे’।

शोले के सूरमा भोपाली तो आप को जरूर याद होंगे। लेकिन अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूरमा भोपाली’ भी किसी को याद है?’विलायती बाबू’ भी अमिताभ की ऐसी ही फिल्म है, जो शायद ही किसी को याद हो। अमिताभ बच्चन की ‘बेशर्म’ भी उनकी प्लॉप फिल्मों में शामिल है। ‘अलादीन’ में अमिताभ के साथ रितेश देशमुख भी थे। फिल्म रही सुपरफ्लॉप।

Source – Amar Ujala

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *