बॉलीवुड की हसीन अदाकारा रेखा की खूबसूरती का हर कोई कायल है और उनकी ये खूबसूरती दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. बढ़ती उम्र उनके लिए महज एक आंकड़ा है. रेखा जहां भी होती हैं सारी लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं. आज अभिनेत्री अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. वे भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तसवीरें छाई रहती हैं. रेखा ट्रेडिशनल लुक में हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट में, उनका हर लुक को फैंस खूब पसंद करते हैं. उनकी खूबसूरती का दीवाना हर कोई है.
आज सदाबहार अभिनेत्री रेखा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिसमें उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. उनकी जिंदादिली भी कमाल की है. देखें ये खास तसवीरें….
.jpg)
बतौर बाल कलाकार तेलगु फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली रेखा की मां और पिता दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता थे.
.jpg)
बॉलीवुड में सावन-भादो’ से इंट्री करने वाली रेखा ने अपनी लंबी फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया.
.jpg)
रेखा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक वक्त उनके पास 25 फिल्में हुआ करती
..jpg)
.jpg)
रेखा ने ‘सिलसिला’, ‘मुकद्दर का सिंकदर’, ‘खून भरी मांग’ ‘गीतांजली’, ‘इंसाफ की देवी’, ‘उमराव जान’, ‘नागिन’, ‘जुबैदा’, ‘कामसूत्रा’, ‘कोई मिल गया’ जैसी कई सफल फिल्में की हैं.
.jpg)
रेखा के करियर की सबसे शानदार फिल्म ‘उमराव जान’ को माना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी नर्तकी का किरदार निभाया है, जिसे नवाब से प्यार हो जाता है. रेखा को इस अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
.jpg)
रेखा ने ‘उमराव जान’ के बारे में बताया था कि “जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी , तब मेरे जिंदगी में उठा -पटक का दौर था. मेरे अंतर्मन की उलझन फिल्म में अभिनय के दौरान नजर आयी”
.jpg)
रेखा ने अपने एक्टिंग , हाव-भाव व डांस से हिंदी सिनेमा में आमिट छाप छोड़ी है.
.jpg)
रेखा ने न सिर्फ व्यावसायिक फिल्में की हैं. बल्कि कलात्मक फिल्मों से भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी.
Source – Prabhat Khabar