अब स्कूल खत्म और आ गए कॉलेज के दिन. ये दिन ताउम्र याद रहेंगे. इस दौर को आप अच्छी पॉकेट मनी और अपने खर्च खुद उठाकर और भी खूबसूरत बना सकते हैं. यहां जानें वो पार्ट टाइम जॉब जिनके जरिये आप पढ़ाई के साथ हजारों में कमाई कर सकेंगे.
एफिलिएट प्रोग्राम
Amazon वेबसाइट आपको एफिलिएट प्रोग्राम के तहत पैसे कमाने का मौका दे रही है. आप अगर अपनी किसी साइट पर अमेजन के सामान का लिंक डालते हैं और उस लिंक से कोई शॉपिंग करता है तो उसका शेयर आपको मिलेगा. इसी तरह ये वेबसाइट भी आपको पैसे कमाने का ऑफर देती हैं.
फोटोग्राफी और वीडियो क्रियेटर
अगर आपको फोटो ग्राफी या अपने स्मार्ट फोन से वीडियो बनाने का शौक है तो ये भी आपके पॉकेटमनी में मदद कर सकते हैं. आप Udemy और Youtube में अपने वीडियो डालकर उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. Udemy में केवल नॉलेज बेस्ड वीडियो ही मांगे जाते हैं. वहीं फोटोग्राफी के लिए Shutterstock जैसी वेबसाइट मदद करती हैं. यहां आप फोटो अपलोड कर सकते हैं, अगर कोई आपकी फोटो को अपलोड करता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे.
वाइस ओवर आर्टिस्ट:
अगर आपकी आवाज का मॉड्यूलेशन अच्छा है. आपको यकीन है कि आप पढ़कर बहुत अच्छे से कुछ बोल सकते हैं तो ये जॉब आपके लिए परफेक्ट है. ऑनलाइन अगर आप अपने इलाके के लिए सर्च करते हैं तो आपको आसानी से ये जॉब मिल सकता है.
फीलांसर और कंटेंट एडिटर:
www.freelancer.com ये एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको लिखने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. यदि आपको लगता है कि आप इंग्लिश से हिंदी या किसी अन्य भाषा में अनुवाद कर सकते हैं तो आपको इसके लिए भी अच्छा भुगतान मिलता है. गूगल की Blogger सेवा में भी अच्छा लिखने वाले बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन रिसर्चर:
रिसर्च में दिलचस्पी है तो आपको बिजनेस हाउसेस और मीडिया हाउसेस में पार्ट टाइम में ये जॉब मिल सकता है. यहां काम करने में आपकी नेटवर्किंग अच्छी बन जाती है और रकम भी अच्छी खासी मिलेगी.
Source – Aaj Tak