इन 7 स्टेप्स की बदौलत, मिलेगा DU के किसी भी नामी कॉलेज में एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय की पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया में जरूरी है कि आप हर फॉर्म बहुत सोच समझकर भरें. डीयू में दाखिले के लिए ये स्टेप अपनाकर आप अपना किसी भी कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं.

1. सबसे पहले आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UG Admission Portal खोलें.

2. पोर्टल पर जाकर सबसे पहले स्टूडेंट मांगी गई जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.

3. यहां स्टूडेंट अपना मेल आईडी और पासवर्ड जेनरेट होता है, इसे आपको सुरक्षित रखना होगा.

ये भी पढ़े – खाने की टेबल पर रखे कांटे और चम्मच का क्या है इस्तेमाल

4. पहले स्टेप में फॉर्मभरते ही आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट थे.

5. आपने yes का विकल्प चुना तो आपसे रोलनंबर मांगा जाएगा. इसे डालते ही आपकी एकेडमिक जानकारी भर जाएगी.

6. दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट सभी पर्सनल और एकेडमिक जानकारियां अपने आप भरेंगे.

7. मांगे गए फार्मेट में सभी दस्तावेज अपलोड करें, अंत में फॉर्म री चेक करके फीस जमा कर दें.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *