कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ के मेहंदी की UNSEEN तस्वीरें

कपिल शर्मा ने पिछले साल 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ से शादी की थी. अमृतसर में हुई इस ग्रैंड पंजाबी वेडिंग में टीवी स्टार्स भी पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर गिन्नी की मेहंदी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. ब्राइट यैलो कलर के ट्रैडिशनल अटायर में गिन्नी चतरथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
गिन्नी चतरथ के एथनिक लुक को उनकी ज्वैलरी कॉम्पलिमेंट कर रही है. लुक को परफेक्ट बनाने के लिए गिन्नी ने नेकलेस, लॉन्ग ईयरिंग्स, मांग टीका और माथा पट्टी कैरी किया है. ये सभी एक्सेसरीज गिन्नी के लुक को निखार रही हैं.
फोटो में अपनी शादी के फंक्शन में डांस करती गिन्नी चतरथ. गिन्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. शादी के दिन गिन्नी और कपिल की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी.
गिन्नी और कपिल शर्मा कॉलेज के समय से एक-दूसरे को जानते हैं. एक इंटरव्यू में कपिल संग रिश्ते पर बोलते हुए गिन्नी ने कहा था- “मैं कपिल को कॉलेज के दिनों से जानती हूं. मैंने हंस बलिए शो में उनके साथ हिस्सा लिया था. कपिल को लेकर मेरे दिल में फीलिंग्स कॉलेज में ही आ गई थी.”
लव स्टोरी बताते हुए गिन्नी ने कहा था- “मैं कॉलेज में कपिल के लिए हमेशा खाना बनाकर ले जाती थी. हालांकि खाना बनाने में मम्मी की मदद की जरूरत होती थी. मुझे पता था कपिल को घर का खाना पसंद है. इसलिए मुझे उनके लिए खाना बनाना अच्छा लगता था.”
शादी के बाद कपिल-गिन्नी ने तीन वेडिंग रिसेप्शन दिए थे. जो कि अमृतसर, मुंबई और दिल्ली में थे. शादी के बाद कपिल ने कॉमेडी शो में वापसी की है.
पिछले दिनों गिन्नी ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की थी. तब कपिल ने गिन्नी के लिए रोमांटिक सॉन्ग गाया था. कपिल-गिन्नी की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते हैं. कॉमेडियन जिस वक्त विवादों में थे तब गिन्नी ने हर वक्त कपिल का साथ दिया. इसका ज़िक्र कपिल ने कई बार किया है.
Source – Aaj Tak
Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *