ब्लॉक बस्टर फिल्म मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री 23 फरवरी को बर्थडे मना रही हैं। मैंने प्यार किया भाग्यश्री की पहली फिल्म थी। जानिए वो किस्सा जब गाने की शूटिंग के बाद फूट-फूटकर रोई थी भाग्यश्री…

सलमान खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री आज (23 फरवरी) को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रिट कर रही हैं। ये फिल्म जहां सलमान के करियर का टर्निंग प्वाइंट रही थी। वहीं, भाग्यश्री की ये पहली फिल्म थी। हालांकि, इस सफलता का फायदा भाग्यश्री उठा नहीं पाई और कुछ फिल्मों के बाद वह लाइमलाइट से दूर चली गई थीं।

मैंने प्यार किया को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के गाने कबूतर जा-जा की शूटिंग के बाद भाग्यश्री फूट-फूटकर रोने लगी। दरअसल भाग्यश्री रूढ़िवादी परिवार से थीं। फिल्म में भी भाग्यश्री के पिता ने उन्हें केवल चूड़ीदार पहनने की इजाजत दी थी।

गाने कबूतर जा-जा के आखिर में सलमान खान को भाग्यश्री को बाहों में भरना था। सलमान ने जब भाग्यश्री को गले लगाया तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। भाग्यश्री को रोता हुआ देखकर सलमान काफी घबरा गए। उन्होंने भाग्यश्री से पूछा कि उन्होंने कुछ गलत तो नहीं किया। भाग्यश्री ने न में जवाब दिया।

भाग्यश्री जब कुछ देर बाद नॉर्मल हुई तो डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उनसे रोने का कारण पूछा। तब भाग्यश्री ने कहा कि वह रुढ़ीवादी परिवार से हैं। उन्होंने आज से पहले किसी भी आदमी को गले नहीं लगाया था। इसी वजह से वह घबरा गई थी।

भाग्यश्री की बात सुन सूरज बड़जात्या ने कहा कि वह जैसे चाहे वैसे सीन शूट कर सकती हैं। 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने बताया था कि भाग्यश्री के मना करने के बाद सूरज ने किस सीन में दोनों के बीच कांच की दीवार लाने का आइडिया दिया था।

मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री ने अपने पैरेंट्स की इच्छा के खिलाफ जाकर हिमालय दासानी से शादी कर ली थी। भाग्यश्री की शादी में सलमान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या पहुंचे थे। फिल्म के लिए भाग्यश्री को मनाने सूरज कई बार उनके घर गए थे।

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *