दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर केंद्रीय होगा. इससे पहले भी दिल्ली सरकार एजुकेशन सेक्टर में किए गए कार्यों के लिए सुर्खियों में रही है और सरकार की ओर से बेहतर शिक्षा के लिए कई कार्य किए जाने का दावा भी किया जाता रहा है.
हाल ही में मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर दिल्ली की सरकारी स्कूलों की तस्वीरें शेयर की थी और शिक्षा को लेकर हुए कामों के बारे में बताया था. आइए देखते हैं कैसे हैं दिल्ली के सरकारी स्कूल…
दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीरें पहले भी वायरल होती रही हैं और सोशल मीडिया पर इन तुलना प्राइवेट स्कूलों से की जाती रही है. कई यूजर्स इसे दिल्ली सरकार की ओर से किए गए कार्यों में सबसे अहम बताते हैं.
मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की थी और उसमें उन्होंने बताया था कि खिचड़ीपुर स्कूल का ऐसा नजारा है, जहां बच्चे प्रयोगशाला में काम कर रहे थे.
बता दें कि दिल्ली सरकार इन दिनों #Dilli_Ki_Shiksha_Kranti के नाम से दिल्ली में सरकार की ओर से किए गए कार्यों का गुणगान कर रही है. दरअसल दिल्ली की इन सरकारी स्कूलों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जाता है.
हाल ही में सिसोदिया ने बताया था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8,000 से अधिक नई कक्षाएं बनाई जा चुकी हैं, 11,000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1,000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं.
इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. जिसमें हैप्पीनैस क्लास और टीचर्स की विदेश में ट्रेनिंग आदि शामिल है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्राचार्यों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर और फिनलैंड भेजा था.
इस पाठ्यक्रम के अलावा, नर्सरी से लेकर कक्षा सात तक छात्रों के लिए 45 मिनट का ‘हैप्पीनेस पीरियड’ होगा, जिसमें योग, कथावाचन, प्रश्नोत्तरी सत्र, मूल्य शिक्षा और मानसिक कसरत शामिल हैं.
वहीं सरकार ने ब्रिटिश काउंसिल के साथ एमओयू साइन किया था. इसके माध्यम से अब युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और कला-संस्कृति में सहयोग को लेकर काम किया जाएगा.
बजट बढ़ाया- बता दें कि दिल्ली सरकार ने अपने पहले बजट भाषण में शिक्षा बजट दोगुना कर दिया था. बताया जा रहा है कि कुल बजट का 26 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च हो रहा है.
एलुमनी मीट- दिल्ली सरकार ने पहली बार सरकारी स्कूलों की एलुमनी मीट करवाने का फैसला किया था. अब दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में एलुमनी मीटिंग होगी. उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शक्ति नगर के सरकारी स्कूल में एलुमनी मीटिंग की औपचारिक शुरुआत की. इसमें 1961 के बाद इस स्कूल से पास हुए पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.
Source – Aaj Tak
![]() |