रितिक रोशन
रितिक के पापा का नाम ‘गुड्डु’ है. उसी तर्ज पर उन्होंने अपने बेटे यानी रितिक का नाम ‘डुग्गु’ रख दिया. एक दम बाप-बेटे वाली फील.
रणबीर कपूर
एक ओर अर्जुन कपूर हैं जिनका पूरा दिन (अगर बाहर न जाना हो तो) बॉक्सर में निकल जाता है. रनबीर ठहरे अनुशासनप्रिय आदमी. सुबह उठते ही नहा-धोकर तैयार हो जाते हैं. इसी आदत से परेशान होकर उनकी मां नीतू कपूर ने उन्हें ‘रेमंड’ बुलाना शुरू कर दिया. रेमंड कपड़े बनाने वाली कंपनी का नाम है.
अक्षय कुमार
फिल्म इंडस्ट्री के लोग अक्षय को अक्की के नाम से बुलाते हैं. अक्षय का ओरिजनल नाम है राजीव हरिओम भाटिया. उनके करीबी लोग इसी नाम से रेफरेंस लेकर उन्हें ‘राजू’ बुलाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा
बचपन में प्रियंका बहुत से लोगों की नकल करती थीं. इसी चलते उनके घर वालों ने उन्हें ‘मीमी’ बुलाना शुरू कर दिया. अंग्रेजी में नकल करने को मिमिक्री कहते हैं. प्रियंका के इस नाम का जन्म वहीं से हुआ था. कुछ लोग ये भी मानते हैं कि फ्रेंच हीरोइन मीमी रोजर्स के नाम पर मीमी बुलाया जाता है.
शाहिद कपूर
शाहिद को उनके घरवाले ‘साशा’ के नाम से बुलाते हैं. इस नाम के पीछे कोई साइंटिफिक या लॉजिकल रीज़न नहीं है. पापा-मम्मी को क्यूट लगा तो प्यार से बुलाने लगे.
करीना कपूर
करीना को उनके घरवालों से लेकर फैंस तक ‘बेबो’ बुलाते हैं. इस नाम के पीछे भी कोई खास वजह नहीं है. बड़ी बहन करिश्मा का नाम ‘लोलो’ था तो इनका भी वैसा ही कुछ मैचिंग सा रख दिया गया.
सोनम कपूर
सोनम के पापा अनिल कपूर हैं. अपनी बेटी की लंबाई को देखते हुए उन्होंने सोनम को ‘जिराफ’ बुलाना शुरू कर दिया. उनकी देखा-देखी आसपास वाले भी उन्हें उसी नाम से पुकारने लगे.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट को सब्ज़ी में सबसे ज़्यादा पसंद आलू है. ऊपर से उनका नाम भी आलिया है. लिहाज़ा उनके मम्मी-पापा ने उन्हें ‘आलू’ कहना शुरू कर दिया.
Source – The LallanTop