साफ-सुथरा, फ्रेश और दुर्गन्ध मुक्त बाथरूम आसान और कुदरती तरीके से कैसे पाएं

आपके मेहमानों की नज़रों में आपके बाथरूम का खरा उतरना आपके लिए गर्व की बात होती है. रूम फ्रेशनर्स हमेशा असरदार नहीं होते और एग्ज़ॉस्ट भी उतना दमदार नहीं होता. कैसा रहेगा अगर आप अपने किचन में मौजूद सामान की मदद लें और ऐसा झटपट समाधान निकालें जिसका असर लंबे समय तक रहे?

स्वच्छता:

अपने बाथरूम की दीवारों के कोनों और कमोड को घिसना थकान भरा काम है और हो सकता है कि आप पोर्सिलेन को अपने हाथों से ही बिगाड दें| इसके बजाय बेकिंग सोडा, गुनगुने पानी और फैब्रिक सॉफ्टनर का घोल बनाइए, और उसे धब्बों पर छिड़क कर उनसे छुटकारा पाइए|

सुव्यवस्था:

अपने टॉयलेट की वस्तुओं को शेल्फ पर अलग अलग विभागों में रखें, सिंक पर नहीं ताकि पानी वहां जमा न होने पाए| अपने सूखे तौलिए को हमेशा अच्छे से तह करके रखें| बाथरूम का उपयोग करने के बाद सुनिश्चित करें कि उसका फर्श सूखा रहे|

खुशबू:

पानी से भरे बाउल में कुछ टी बैग्स रखें और इस घोल को अपने बाथरूम में टाइल्स और आईने पर छिड़क दें| बाज़ार से अपनी मनपसंद खुशबू चुनिए या कोई घरेलू नुसखा अपनाइए, जैसे कि कुछ कॉफी बीन्स या दालचीनी का टुकडा|

Source – cleani pedia

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *