ने जब इन तस्वीरों को देखा तो बहुत आश्चर्यचकित हुआ और खुद पर हंसी भी आई। ऐसा लगा जैसे, मैं जीवन में कुछ चीजों का बिलकुल गलत तरीके इस्तेमाल करता आ रहा था। कई जगह पर सुधार की गुंजाइश मौजूद है।
मैं रिश्तों, नौकरी या फिर खाने-पीने के तरीके पर बात नहीं कर रहा बल्कि उन चीजों के बारे में बात कर रहा जिनका इस्तेमाल हम अपनी आम जिन्दगी में हर दूसरे कदम पर करते हैं। आज हम आपके लिए 25 तस्वीरें ले आए हैं जिन्हें देखकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे। इन्हें देखिए और बताइए कि आपको किन-किन ट्रिक्स के बारे में नहीं पता था जिससे आपकी जिंदगी आसान हो सकती थी।
ये ट्रिक लड़कियों के लिए बहुत कारगर है। अगर आप इस तरीके की पिन का इस्तेमाल अपने बालों में करती हैं तो पिन के घुमावदार हिस्से को बालों की ओर रखना चाहिए।
अगर कान से बार-बार इयरफोन गिर जाते हैं तो ये तरीका अपनाया जा सकता है।
अपने नाखूनों की कसरत कराने से अच्छा है कि जब आप की-चैन से चाभी निकालें तो स्टेपल रिमूवर का प्रयोग करें।
कई लिफ्ट में अगर आप क्लोज डोर की बटन लगातार दबाकर रखते हैं तो लिफ्ट बिना रुकावट के आपको आपके फ्लोर तक पहुंचा देगी।
अगर आप अपने पीनट बटर के डिब्बे को उल्टा रखते हैं तो इसमें तेल का फैलाव सामान रूप से चारो तरफ हो जाता है।
अगर टिक-टैक निकालना है तो इसके छोटे डिब्बे को एक बार उल्टा कीजिए और तस्वीर में दिखाए तरीके से खोलिए। इसे एक बार में एक टिक-टैक निकालने के हिसाब से ही डिजाइन किया जाता है।
Source – DuniyaDiGest
![]() |