समाज में शांति बनी रहे इसलिए दोषियों को कानून का पालन करते हुए जेल में कैद किया जाता है. इन जेलों में कैदियों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, जिसका कई मानवाधिकार संगठन विरोध करते रहे हैं. आगे जानिए दुनिया की 10 ऐसी ही खतरनाक जेलों के बारे में. जो कैदियों के लिए नरक से भी बदतर हैं..

गीतारामा सेंट्रल जेल: रवांडा की संसार की सबसे खतरनाक जेल में गिना जाता है. जेल में कैदियों की क्षमता 500 है जबकि जेल में 6 हजार से ज्यादा कैदी बंद हैं. इस जेल में कैदियों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा तो नहीं मारा जाता है लेकिन यहां के कैदियों पर दूसरे कैदियों को मारकर खाने का आरोप है.

Gldani जेल: जॉर्जिया की इस जेल के बारे में 2012 में लीक हुई वीडियो से ज्यादा बेहतर तरीके से पता चल पाया. इस वीडियो के दरिए इस बात का खुलासा हुआ कि जेल में बंद कैदियों के साथ काफी बुरा व्यवहार किया जाता है, जिसमें सुरक्षा कर्मियों द्वारा किया यौन उत्पीड़न भी शामिल है.

La Sante जेल: फ्रांस की La Sante जेल पेरिस से कुछ मील की दूरी पर है. जेल की सुरक्षा काफी चाक चौबंद रहती है. यह जेल 1867 में खोली गई थी. इस जेल में बहुत से कैदियों ने सजा काटने के दौरान ही आत्महत्या कर ली. साल 1999 में 124 कैदियों ने जेल के अंदर ही सुसाइड कर लिया. जेल के अंदर हिंसा के मामलों को देखते हुए सिर्फ 4 घंटे के लिए ही बाहर छोड़ा जाता है.

Petak Island जेल: रूस की जेलों के बारे में कहा जाता है कि वो बिलकुल भी सुरक्षित नहीं होती हैं. वाइट रिवर पर स्थित Petak Island जेल में रूस के सबसे कुख्यात दोषी कैद किए जाते हैं. जेल में मौजूद हर कैदी को करीब 20 घंटे अकेले बिताने होते हैं. जबकि साल में सिर्फ बार लोग मिलने आते हैं.

सैन क्वेंटिन स्टेट: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित सैन क्वेंटिन स्टेट जेल को 1852 में बनाया गया था. इस जेल में मौत की सजा के तरीके कभी भी बदल दिए जाते हैं. मौत की सजा देने के लिए इस जेल में फांसी , गैस चैम्बर या लेथल इंजेक्शन दिया जाता है. इस जेल में खराब सुविधाओं के साथ हिंसा के कई मामले सामने आए दिन देखने को मिलते रहते हैं.

बैंग क्वांग सेंट्रल जेल: थाइलैंड की बैंग क्वांग सेंट्रल जेल को सबसे कठोर नियमों वाली जेल के तौर पर जाना जाता है. इस जेल में सिर्फ उम्रकैद की सजा काट रहे और मौत की सजा मिले दोषियों को कैद किया जाता है. सजा मिलने के 3 महीने तक यहां कैद हर कैदी को लोहे की जंजीरों में रहना जरूरी होता है. यहां कैद बहुत से कैदी कुपोषण की वजह से ही अपनी जान गंवा देते हैं.

डायारबाकिर जेल: टर्की की इस जेल को 1980 में बनाया गया था. इस जेल में बंद कैदियों के साथ भी काफी बुरा व्यवहार किया जाता है. ऐसी भी खबरें आई थीं कि जेल में बंद कैदियों को कुत्तों से कटवाने और गुप्तांगों पर सिगरेट छुआने का काम किया जाता है.

Cotonou सिविल जेल: पश्चिमी अफ्रीका के देश बेनिन में स्थित Cotonou सिविल जेल में 400 कैदियों की क्षमता है लेकिन इस क्षमता के बावजूद 2400 कैदियों को कैद किया गया है. इस जेल से मानवाधिकार उल्लंघन के कई शिकायतें आती रहती हैं.

बैंग क्वांग सेंट्रल जेल: थाइलैंड की बैंग क्वांग सेंट्रल जेल को सबसे कठोर नियमों वाली जेल के तौर पर जाना जाता है. इस जेल में सिर्फ उम्रकैद की सजा काट रहे और मौत की सजा मिले दोषियों को कैद किया जाता है. सजा मिलने के 3 महीने तक यहां कैद हर कैदी को लोहे की जंजीरों में रहना जरूरी होता है. यहां कैद बहुत से कैदी कुपोषण की वजह से ही अपनी जान गंवा देते हैं.

La Sabaneta जेल: वेनजुएला की जेल La Sabaneta में कैदियों की क्षमता 15 हजार कैदियों की है. लेकिन जेल में 25 हजार कैदी मौजूद हैं. इस जेल को नर्क का दरवाजा भी कहा जाता है. यहां 150 कैदियों पर एक सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है. इस जेल में बंद कैदियों पर गैंगरेप से लेकर हत्या के मामलों के दोषी होते हैं. 1994 में जेल के अंदर हुई गोलीबार में 108 कैदियों की मौत हो गई थी.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *