उम्र बढ़ने के साथ ही हर व्यक्ति पर उसका असर भी दिखने लगता है. लेकिन ताइवान की एक डिजायनर ऐसी बॉडी मेंटेंन करती है कि उसे एजलेस ब्यूटी कहा जाने लगा है. 43 साल की यह लड़की 20 साल की लड़कियों जैसी फिट दिखाई देती है. आइए जानते हैं इसके पीछे का राज…
हाल ही में एक इंटरव्यू में लूर ह्सू ने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में कुछ बातें शेयर की है. उन्होंने बताया है कि वह वेजेटेरियन खाना खाती हैं और स्किन की नमी पर खास ध्यान देती हैं.
ह्सू के बाल भी काफी सिल्की हैं. लड़की के शरीर के जीन्स भी उसकी खूबसूरती की वजह हैं.
ह्सू अपनी स्किन पर सनस्क्रीन और collagen (स्किन में पाया जाने वाला प्रोटीन) का इस्तेमाल करती है. वह डायट पर खास ध्यान देती है और लगातार एक्सरसाइज भी करती है.
इंस्टाग्राम पर लड़की के 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, लेकिन कई लोग उसकी असल उम्र पर विश्वास नहीं करते.
Source – Aaj Tak