चीन में एक शहर है बीजी सिटी. वहां लू (26) (नाम बदल दिया गया है) और लिया (24) (नाम बदल दिया गया है) नाम के एक कपल रहते हैं. उनकी शादी को काफ़ी साल हो गए हैं. दोनों पिछले चार सालों से बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके हिसाब से वो सब कुछ ठीक कर रहे थे. पर फिर भी लिया प्रेगनेंट नहीं हो पा रही थी. इसलिए दोनों डॉक्टर के पास गए. डॉक्टर ने जो उन्हें बताया वो सुनकर न ही ये दोनों चक्कर खा गए, बल्कि ये बात न्यूज़ तक आ गई.

पता चला दोनों गलत तरीके से सेक्स कर रहे थे. वो भी चार सालों से. इसलिए लिया प्रेगनेंट नहीं हो पा रही थी. यही नहीं. जब टेस्ट हुए तो पता चला लिया अभी तक वर्जिन ही थी. उसने डॉक्टर्स को बताया कि जब वो सेक्स करते थे तो उसे काफ़ी दर्द होता था.

जिस डॉक्टर को दोनों दिखाने गए, उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया:

“दोनों पति-पत्नी काफ़ी यंग हैं. दोनों स्वस्थ थे फिर भी पत्नी प्रेगनेंट नहीं हो पा रही थी. इस वजह से उनकी फैमिली भी उनको काफ़ी परेशान कर रही थी. जब हमने उनसे उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछा तो पता चला वो तो रेगुलरली सेक्स करते हैं. सेक्स करते समय पत्नी को बहुत दर्द होता था. पर वो सहती थी. सिर्फ़ इस उम्मीद में कि वो प्रेगनेंट हो जाए.”

टेस्ट करते समय डॉक्टर्स को लगा था कि लिया को कोई स्त्री रोग है. जिसकी वजह से वो प्रेगनेंट नहीं हो पा रही थी. पर जब टेस्ट का रिजल्ट आया तो डॉक्टर्स को भी शॉक लगा. टेस्ट में लिखा था कि लिया वर्जिन थी. डॉक्टर ने अपने तजुर्बे का इस्तेमाल करते हुए लिया के मलत्याग के रास्ते की जांच की.

तब जाकर डॉक्टर्स को सारा मामला समझ में आया. लिया और लू एनल सेक्स कर रहे थे. चार सालों से. इस वजह से लिया प्रेगनेंट नही हो पा रही थी. ये जानने के बाद डॉक्टर्स ने दोनों को सेक्स एजुकेशन के ऊपर लिखी एक किताब दी. ताकि वो अपना ज्ञान बढ़ा सकें. डॉक्टर ने दोनों को सेक्स करने का सही तरीका भी समझाया. ज़ाहिर सी बात है ट्रिक काम कर गई. कुछ ही महीनों में लिया प्रेगनेंट हो गई.

दोनों मियां-बीवी ने पता है डॉक्टर को ‘थैंक यू’ कैसे बोला? 100 अंडे और मुर्गी भेजकर.

ये ख़बर सुनने में अजीब ज़रूर लगेगी. पर 100 प्रतिशत सच हैं. बहुत सारे ऐसे जोड़े हैं जिन्हें सेक्स के बारे में सही जानकारी नहीं है. जिसकी वजह से न ही वो सेक्स एन्जॉय कर पाते हैं. बल्कि अपनी सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

Source – AAj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *