सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम ने कुछ फिल्मों से ही बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना ली है. अपने शुरुआती करियर में ही उन्हें सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला. जायरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने निजी जीवन से जुड़ी एक बेहद खास जानकारी साझा कर सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, उन्होंने बताया कि बचपन से वो डिप्रेशन से पीड़ित हैं.
शुक्रवार को जायरा ने अपने ट्विटर पर लिखा, वो काफी छोटी उम्र से डिप्रेशन का शिकार हैं. उन्होंने एक ओपन लेटर में इस विषय से जुड़े अनुभवों का विस्तार में जिक्र किया है. जायरा ने कहा, ”हो सकता है कि ये बस एक फेज हो पर इसने मुझे एक ऐसी परिस्थिति में खड़ा कर दिया है जिसकी ना मैंने कल्पना की थी ना ही इच्छा रखती हूं.”
रोजाना पांच एंटिडिप्रेसेंट लेना, एंग्जाइटी के दौरे पड़ना, आधी रात को अस्पताल की तरफ भागना, खाली, अकेला और निराश महसूस करना इसके अलावा सूखा गला, रात-रात भर नींद ना आना, शरीर में दर्द, नर्वस ब्रेकडाउन और आत्महत्या तक करने के खयाल इस फेज का हिस्सा रहे हैं.
सचदेवा परिवार का दावा- छेड़छाड़ केस वापस लेंगी जायरा, मैनेजर ने कहा- गलत जानकारी
जायरा ने कहा कि उनके लिए इस बात का यकीन करना हमेशा परेशानी वाली बात रही है कि वो डिप्रेशन से ग्रस्त हैं. डिप्रेशन कोई फीलिंग नहीं है बल्कि ये एक बीमारी है. ये किसी को भी किसी भी वक्त हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा, वो एक लंबा ब्रेक चाहती हैं.
जायरा ने कहा ”मैं सोशल लाइफ, काम, स्कूल और मीडिया इन सभी से कुछ समय के लिए दूरी बनाना चाहती हूं. मेरा पूरा ध्यान फिलहाल रमजान के महीने पर है. मेरे हिसाब से ये सही समय है जिस दौरान मैं इन चीजों को फिगर आउट कर सकती हूं. मुझे दुआओं में याद रखें. मैं उन लोगों की शुक्रगुजार हूं, जो मेरे साथ हमेशा खड़े रहते हैं. मुश्किल हालात में धैर्यपूर्ण रहने के लिए मैं अपने परिवार वालों को जितना भी धन्यवाद करूं कम ही होगा.”
Source – Aaj Tak
![]() |
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.