Kindly Refresh This Page For Live Updates – Click Here
12:28 AM
7 लाख तक की सालाना आय पर अब कोई इनकम टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्सनल टैक्स को लेकर 5 बड़े ऐलान किए। उन्होंने टैक्स छूट को 7 लाख रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया है। यह छूट नई औैर पुरानी दोनों टैक्स व्यवस्थाओं पर लागू होगी। उन्होंने कहा कि 9 लाख रुपये तक की कमाई पर 45 हजार रुपये का ही टैक्स लगेगा
- न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव
0-3 लाख रुपये तक की सालाना आय पर : 0
3-6 लाख रुपये तक की सालाना आय पर: 5%
6-9लाख रुपये तक की सालाना आय पर: 10%
9-12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर: 15%
12-15 लाख रुपये तक की सालाना आय पर: 20%
15 लाख रुपये तक की सालाना आय पर: 30%
कई नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ऑनलाइन गेमिंग के लिये 10 हजार रुपये टीडीएस की न्यूनतम सीमा हटाने का प्रस्ताव
सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया
3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी
11:58 AM
क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों, हेलीपॉड्स, वाटर एयरोड्रोम और उन्नत लैंडिंग ग्राउंड का पुनरुत्थान किया जाएगा
एमएसएमई के लिये नई कर्ज गारंटी योजना शुरू की जाएगी
11:55 AM
महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
11:5O AM
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की सीमा 15 लाख से बढ़ा कर 30 लाख की गई
वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी
FY 24 के लिए फिस्कल डेफिसिट (राजकोषीय घाटा) का लक्ष्य जीडीपी का 5.9 प्रतिशत
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 10 हजार जैविक कच्चा माल संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे
एमएसएमई के लिये नई कर्ज गारंटी योजना शुरू की जाएगी
कुल 47 लाख युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा
इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी से लैस 100 लैब बनाई जाएंगी
इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं पर आधारित 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, नए कारोबारी अवसरों और रोजगार सृजन का आधार तैयार होगा
आर्थिक एजेंडा तीन बिंदुओं पर केंद्रित
प्रौद्योगिकी संचालित व ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आर्थिक एजेंडा तीन बिंदुओं पर केंद्रित है:
▪️ अवसरों को सुविधाजनक बनाने
▪️ रोजगार सृजन को मजबूत गति
▪️ व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे, यहां पर कोडिंग AI, Robotics, Drones और 3D painting की ट्रेनिंग दी जाएगी
ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश
ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा
11:4O AM
हरित वृद्धि को बढ़ावा
हरित वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये हरित ऋण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा: सीतारमण
कोर इन्फ्रास्ट्रक्टर के लिए 10 लाख करोड़
बुनियादी ढांचा विकास के लिए बढ़ाया गया 10 लाख करोड़ का खर्च जीडीपी का 3.3 प्रतिशत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
विवाद से विश्वास स्कीम-2
ठेकों से जुड़े विवादों के निपटान के लिये स्वैच्छिक समाधान योजना लायी जाएगी
ई-कोर्ट के लिए 7000 करोड़ रुपए
बजट में ई-अदालतों के गठन का तीसरे चरण शुरू करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान
11:36 AM
MSME को मिलेगी राहत
महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी
‘श्री अन्न’
मोटे अनाजों को ‘श्री अन्न’ का नाम दिया जाएगा, भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद स्थित उत्कृष्टता केंद्र काम करेगाः सीतारमण
अगले 50 सालों तक राज्यों को ऋण रहित ब्याज
केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा
11:34 AM
जनजातीय समूहों के लिए PMPBTG विकास मिशन
विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके। अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे
11:32 AM
दोगुने बढ़े EPFO सदस्य
EPFO सदस्यता में दोगुनी वृद्धि, जो अब 27 करोड़ है, से यह परिलक्षित होता है कि अब अर्थव्यवस्था बहुत अधिक औपचारिक हो गई है।
UPI के माध्यम से 2022 में 126 लाख करोड़ रुपये के 7,400 डिजिटल भुगतान हुए
11:30 AM
PAN सिंगल आईडी
बिजनेस के लिए सिंगल आईडी के रुप में काम करेगा PAN कार्ड
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का गठन होगा
सरकार नेशनल डाटा गवर्नेंस पॉलिसी लाएगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ केयर के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे
11:26 AM
वित्त मंत्री ने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय योजना ने ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख SHGs में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, हम इन एसएचजी को आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक पहुंचने में मदद करने के लिए बड़े उत्पादक उद्यम बनाएंगे।
11:24 AM
पीएम आवास योजना के लिए बजट में 66 पर्सेंट का इजाफा किया गया है। कुल 79 हजार करोड़ रुपये का फंड इस स्कीम के लिए जारी किया जाएगा।
11:23 AM
सरकार 2,200 करोड़ रुपये से आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम शुरू करेगी: : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
11:22 AM
राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का ऐलान: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा राज्यों के स्तर पर भी अलग से लाइब्रेरी स्थापित करने पर जोर रहेगा।
मछली पालन के लिए 6000 Cr रुपए की नई रियायती स्कीम का ऐलान: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
कृषि क्षेत्र को गति देने के लिये अलग से कोष बनाया जाएगा, नई तकनीकी पर जोर होगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
11:21 AM
कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है. कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाए.
11:20 AM
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान की शुरुआत
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान शुरू की गई है। सदियों तक शिल्पकारों ने अपने हाथों से चीजें रचकर भारत को प्रसिद्धि दिलाई है। वो जो बनाते हैं, उसमें आत्मनिर्भर भारत की सच्ची आत्मा है। इस नई योजना के जरिए उनकी बनाई चीजों की गुणवत्ता में सुधार आएगा और बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ेगी। उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, ब्रांड प्रमोशन हो सकेगा। इससे बड़े पैमाने पर महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग को फायदा मिलेगा।हम हरित ईंधन, हरित ऊर्जा, हरित खेती जैसी कई योजनाएं चला रहे हैं। इन हरित प्रयासों से कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली है और ग्रीन जॉब के मौके बढ़ रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार सहकार से समृद्धि के विजन पर भरोसा करके काम कर रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक नया सहकारिता मंत्रालय भी शुरू किया गया है.
11:15 AM
वित्त मंत्री ने कहा कि बागवानी परियोजनाओं के लिए 2200 करोड़ की रकम जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के साथ ही विकास करेंगे। उन्होंने इस ग्रीन ग्रोथ का नाम दिया है।
11:12 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न जैसे नए नाम से भी संबोधित किया है।
11:09 AM
दो लाख करोड़ रुपये की खर्च कर हम जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि किसी का पेट खाली न रहे। 28 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया। दो लाख करोड़ रुपये की खर्च कर अगले एक साल में हम जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देंगे। 2014 के बाद से हमारे प्रयासों की वजह से लोगों का जीवन बेहतर हुआ है।
11:06AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की इकॉनमी का आकार बढ़ा है। भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था के पायदान से आगे बढ़ते हुए 5वें नंबर पर आ गया है।
वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
11:05 AM
अमृत काल में यह पहला बजट है: संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
11:04 AM
यह अमृतकाल का पहला बजट है। पूरी दुनिया की नजर भारत की अर्थव्यवस्था पर है। हमें विश्वास है कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी जहां भी होंगे, खुश होंगे।
11:00 AM
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है। इस बार गरीब और मध्यम वर्ग को राहत की घोषणओं का इंतजार है।
10:47 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करेंगी। पत्रकारों एवं अन्य लोगों को इस बार बजट की हार्ड कॉपी नहीं मिलेगी। हालांकि मंत्रियों एवं सांसदों के पढ़ने के लिए हार्ड कॉपी भी प्रिंट कराई गई हैं।
10:40 AM
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में निर्मला सीतारमण के बजट को मंजूरी दे दी गई है। वित्त मंत्री 11 बजे से लोकसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगी
10:00 AM
संसद में पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुरू। इस बैठक के बाद ही बजट पेश किया जाएगा।
9:55 AM
संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। 10 बजे से शुरू होने वाली कैबिनेट बैठक मे लेंगी भाग। वित्त मंत्री पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेंगी। इसके बाद ही पेश किया जाएगा आम बजट।
9:30 AM
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।