भारतीय वायुसेना को रफाल की शक्ति मिल चुकी है. रफाल लड़ाकू विमान ((Rafale fighter Jets) भारत आ चुके हैं. आपको ये तो पता है कि भारतीय वायुसेना के पायलट्स रफाल को फ्रांस से उड़कार भारत लेकर आए. लेकिन क्या आपको इन पायलट्स के बारे में पता है? रफाल को भारत लाने वाले पायलट्स में से एक हैं विंग कमांडर मनीष सिंह (Manish Singh). उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के एक छोटे से शहर बलिया (Balia) के बेहद पिछड़े और छोटे से गांव के रहने वाले विंग कमांडर मनीष सिंह ने आसमान की बुलंदियों को अपनी मुट्ठी में कर इतिहास रच दिया.
बच्चे अक्सर आसमान में प्लेन उड़ता देख कहते हैं. पापा मैं फाइटर पाइलट बनूंगा. आज हम ऐसे ही एक बच्चे की कहानी आपको बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ फाइटर पायलट बना बल्कि देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
फ्रांस से 5 रफाल लड़ाकू विमान उड़ाकर भारत लाने वाले 7 जाबांज पायलट्स में से एक हैं विंग कमांडर मनीष सिंह. मनीष सिंह रफाल उड़ाकर अंबाला एयरबेस पर पहुंचे. अन्य बच्चों की तरह उन्होंने भी बचपन में सपना देखा था कि बड़े होकर फाइटर पायलट बनूंगा और दुश्मनों के ठिकानों को तबाह करूंगा.
Source – Zee News