‘क्योंकि’ के 20 साल, स्मृति ईरानी को तुलसी के रोल में सही नहीं मानते थे डायरेक्टर

एकता कपूर के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी…को 20 साल पूरे हो गए हैं. जी हां, ये शो आज से 20 साल पहले टीवी पर शुरू हुआ था. एक्ट्रेस और वर्तमान पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ने इस शो में तुलसी वीरानी का रोल निभाया था, जिसे आज भी फैन्स याद करते हैं.
तुलसी के किरदार से ही स्मृति को इंडस्ट्री में पहचान मिली थी और आज भी उन्हें तुलसी के नाम से जाना जाता है. लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के डायरेक्टर स्मृति को तुलसी के रोल के लिए सही नहीं समझते थे. ये बात खुद स्मृति ईरानी ने बताई.
स्मृति ईरानी ने लिखा इमोशनल पोस्ट
स्मृति ने इस सीरियल से एक वीडियो शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा. वो बताती हैं, ’20 साल पहले ये सुधा आंटी के साथ शायद मेरे पहले कुछ सीन्स में से था. मैं अपनी लाइन्स बहुत जल्दी जल्दी बोल रही थी और बहुत नर्वस थी क्योंकि उस दिन एकता कपूर को हमारे शो के डायरेक्टर ने शूटिंग पर बुलाया था. उनका कहना था कि ये शो एकदम फ्लॉप होगा क्योंकि जिस लड़की को तुलसी के रोल के लिए रखा गया है, उसमें दम नहीं है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘जब एकता ने मुझसे पूछा तो मैंने उन्हें कहा कि क्या मैं अपने हिसाब से किरदार को प्ले कर सकती हूं? ना कि वो करूं जो मुझे बोला जा रहा है? मैंने उन्हें वादा किया कि मैं हर इन्सान की मदद लूंगी अगर मैं अपना काम ठीक से नहीं कर पाई तो. एकता ने कहा ठीक है और बाकी इतिहास गवाह है.’

https://youtu.be/cmX0_an5U5E

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *