
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के लिए ये यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है कि उनका फेवरेट स्टार अब उनके बीच नहीं है. अभिनेता के निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बहस छिड़ गई है. वहीं, कुछ बॉलीवुड स्टार्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच एक्टर शेखर सुमन ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, ”फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं. मुखौटे गिर गए हैं. हिप्पोक्रेट्स एक्सपोज हो चुके हैं. बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाले जब तक दोषियों को सजा नहीं दी जाती. बिहार जिंदाबाद.”
Film industry के सारे शेर बनने वाले कायर Sushant ke चाहनेवालों के केहर से,चूहे बनकर बिल में घुस gaye hain.मुखौटे गिर gaye hain..the hypocrites are exposed.Bihar and India won’t sit quiet till the culprits are punished.Bihar Zindabaad.
349 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
शेखर सुमन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”सुशांत एक बिहारी थे, इसलिए बिहारी सेंटीमेंट सबसे अधिक है. मैं इस बात को बिल्कुल दरकिनार नहीं कर रहा हूं कि भारत के हर राज्य के लोगों की चिंता नहीं की जानी चाहिए. सुशांत जैसी ही एक और त्रासदी किसी और युवा टैलेंट के साथ नहीं होनी चाहिए.. जो अपने दम पर इंडस्ट्री में कामयाब होने आया है.”
Sushant was a Bihari that’s why the Bihari sentiment is at the forefront.But im not taking away the fact that it concerns ppl from all the states of India and there shldnt be another Sushant kind of tragedy with any young talent trying to make it on his own.
212 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
एक्टर ने लिखा, ”ये स्पष्ट है कि अगर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का अनुमान लगाया जा रहा है, जिस तरह से वो दृढ़ इच्छाशक्ति और बुद्धिमान था, तो उसने फिर तो से एक सुसाइड नोट आवश्य छोड़ा होगा. मेरा दिल भी बाकि लोगों की तरह यही कहता है कि जितना आखों से दिखाई दे रहा है उससे बहुत ज्यादा है.” हालांकि शेखर सुमन का ये ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था.
It’s crystal clear,if presuming Sushant Singh committed suicide,the way he was,strong willed and intelligent, he would have definitely definitely left a suicide
heart tells me,like many others,there is more than meets the eye.
419 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
Source – ABP LIVE
![]() |
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.