एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जो कि एक जिंदादिल, हरफनमौला कलाकार थे, अब हमारे बीच नहीं हैं. सुशात सिंह राजपूत एक बेहतरीन एक्टर तो थे ही, वो अपने डांसिंग स्किल्स की वजह से भी सुर्खियों में रहते थे. एक्टर के डांसिंग स्किल्स देख हर कोई फिदा हो जाता था.

लेकिन खुद सुशांत सिंह राजपूत का दिल बॉलीवुड की एक दूसरी अभिनेत्री के लिए धड़कता था. वो उस अभिनेत्री के बहुत बड़े फैन थे. हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय की जिनको सुशांत बतौर कलाकार काफी पसंद करते थे. एक्टर ने जब अपना फिल्मी करियर शुरू भी नहीं किया था, तब से वो ऐश्वर्या को जानते थे.

2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐश्वर्या राय ने डांस किया था. उनकी वो परफॉर्मेंस आज भी सभी के मन में ताजा है. लेकिन उस परफॉर्मेंस की खास बात ये भी थी कि बतौर बैकग्राउंड डांसर सुशांत सिंह राजपतू भी इस एक्ट का हिस्सा थे. सिर्फ यही नहीं उन्होंने ऐश्वर्या राय को लिफ्ट भी किया था.

दरअसल ये उस जमाने की बात है जब सुशांत सिंह राजपूत ने एक्टिंग शुरू ही नहीं की थी. उन्हें सीरियल पवित्र रिश्ता तक नहीं मिला था. वो तो कोरियोग्राफर Shaimak Davar के डांस ग्रुप का हिस्सा थे. उसी की वजह से एक्टर को कॉमनवेल्थ गेम्स में डांस करने का मौका मिला था.

खुद सुशांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को लिफ्ट तो कर लिया था लेकिन वो उन्हें उतारना ही भूल गए. जी हां, एक्टर ऐश्वर्या के इतने बड़े फैन थे कि वो डांस के वक्त उन्हें नीचे उतारना ही भूल गए. वो बताते हैं कि ऐश्वर्या भी इसकी वजह से हैरान रह गई थीं.

लेकिन अब ये सारी बातें सिर्फ वो यादे हैं जिनके जरिए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा मिस किया जाएगा. उनके इसी अंदाज को याद कर फैन्स कभी रोएंगे तो कभी मुस्कुराएंगे.
Source – Aaj Tak