स्मृति ईरानी के संसद पहुंचने की कहानी आज से 150 साल पहले ही लिख दी गई थी

इस लोकसभा चुनाव में 724 महिलाएं चुनाव में उतरीं. उनमें से 78 चुनी गईं. सांसद बनने के लिए. अब ये संसद जाएंगी. लोकसभा में बैठेंगी. सवाल पूछेंगी. कानून बनाने में अपना रोल निभाएंगी. संख्या के हिसाब से देखें, तो ये 17वीं लोकसभा महिलाओं की सबसे बड़ी लोकसभा है. पिछली बार केवल 61 महिलाएं आई थीं. …