माता भाग कौर उर्फ़ माई भागो: गुरु गोबिंद सिंह की वो लड़ाका जिसने मुग़लों के दांत खट्टे कर दिए

कर्नाटक के जिनवारा में एक झक सफ़ेद गुरुद्वारा है. बिदार से 11 किलोमीटर दूर. गुरूद्वारे का नाम है गुरुद्वारा तप स्थान माई भागो. यहां इससे पहले एक घर हुआ करता था. वहां एक कमरा और उसके बाहर दालान था. अब भव्य गुरुद्वारा है. सैकड़ों साल पहले उसी कमरे में बैठ कर माताजी भाग कौर ध्यान …