पीरियड से जुड़ी एक बीमारी जो आधी औरतों को है मगर उन्हें पता ही नहीं

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (AIMMS) ने हाल-फ़िलहाल में एक सर्वे किया था. उसके मुताबिक हिंदुस्तान में हर चार में से एक महिला को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) होता है. जिनमें से 20 से 25 प्रतिशत औरतें रीप्रोडकटिव ऐज की होती हैं. मतलब वो बच्चा पैदा कर सकती हैं. ये स्टडी 3,500 औरतों पर …