हर मां-बाप को अपने बेटों को ये सात चीज़ें सिखानी चाहिए

1. ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ एक झूठ है. बचपन से आपको सख़्त और कठोर बनने को कहा गया होगा. आपको कहा गया होगा कि मर्द रोते नहीं हैं. अपनी फ़ीलिंग्स बयां नहीं करते. अगर आप कोई फ़िल्म देखकर रोए हों. या आपको अंधेरे में डर लगा हो. या आप कॉकरोच देखकर चिल्ला दिए हों …