किचन की चिकनाई भरी दीवारों से छुटकारा पाने के लिए सुझाव

एक वीकेंड पर आपने तय किया कि अपने किचन के हर कोने, हर चिकनाई भरी दीवार को आप साफ करेंगी. लेकिन आपको ध्यान में आता है कि आपके पास महंगे मॉप्स, डिटर्जेंट्स या स्क्रब तो हैं ही नहीं| पर घबराइए मत, आपके अपने ही घर में आपके दोस्त मौजूद हैं- सिरका, स्पंज, बेकिंग सोडा, लिक्विड …