11 साल की उम्र में पीरियड हमेशा के लिए रुक गए थे, 31 साल में मां बनकर दुनिया को चौंकाया

अमांडा लूइस इंग्लैंड में रहती हैं. 11 साल की उम्र में उनको मीनोपॉज़ हो गया था. यानी हमेशा के लिए पीरियड रुक गए थे. तब डॉक्टरों ने उनको बोला था कि वो कभी मां नहीं बन पाएंगीं. पर हाल-फिलहाल में जो हुआ वो मेडिकल साइंस का नया करिश्मा है. अमांडा मां बन गई हैं. उन्होंने …