जाने – कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढायें (Know – How to Increase Computer Speed)
इन टिप्स से आप अपने कंप्यूटर के सिस्टम को बिना फ़ारमैट किए स्पीड बढ़ा सकते है, साथ ही अपने सिस्टम को हैंग होने से भी बचा सकते हैं।
टिप्स 1. कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने के लिए रीसायकल बिन फ़ोल्डर (Recycle Bin फोंल्डर) हमेशा खाली रखे क्योकि अक्सर बहुत से लोग अपने कंप्यूटर से किसी फोंल्डर या फ़ाइल डिलीट करके निश्चिंत हो जाते है। मगर ऐसा करने पर भी डिलीट किया गया डाटा, फ़ाइल, डाकुमेंट, कंप्यूटर के रीसायकल बिन फोंल्डर में सेव हो जाते है और अगर सिस्टम के स्पीड बढ़ाना है तो इस फोंल्डर को हमेशा खाली रखे। इसके लिए रीसायकल बिन फोंल्डर में जाए एवं राइट क्लिक करे अब “एम्पटी बिन” (Empty Bin option) पर क्लिक कीजिए।
नोट – रीसायकल बिन फ़ोल्डर करने से पहले इसके फाइलों को चेक कर ले, अगर आपने गल्ती से कोई फ़ाइल डिलीट की है तो आप उस फ़ाइल को यहाँ देख सकते है और रि स्टोर कर सकते है।
टिप्स 2. C ड्राइव में केवल सिस्टम के जरुरी सोफ्टवेयर को ही रखें। C ड्राइव, हार्ड डिस्क का एक पार्ट होता है और इसी ड्राइव में हमारे सिस्टम के जरुरी सोफ्टवेयर रहते है, जिसके बिना सिस्टम नहीं चल पायेगा। कंप्यूटर के सभी ड्राइवो में से सबसे इंपोर्टेन्त C ड्राइव होती है इसी लिए ये ड्राइव आपके सिस्टम के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक होती है।
नोट- इस ड्राइव में ज्यादा डाटा या पर्सनल डाटा ना रखे क्योकि सामान्यतः C ड्राइव ही करप्त होते है ।
टिप्स 3. स्टार्ट अप से अनावश्यक प्रोग्राम को अनस्टाल करें क्योकि अक्सर कंप्यूटर के स्टार्ट अप पर जरुरत से ज्यादा प्रोग्राम को इनस्टाल कर लेते है और ऐसा करने से हमारे सिस्टम की स्पीड स्लो हो जाता है। स्टार्ट अप प्रोग्राम वो होते है जो हमारे कंप्यूटर आन करने के साथ खुद आन हो जाते है।
इन प्रोग्राम को अन इनस्टाल करने के लिए
- सबसे पहले स्टार्टर मेनू पर जाए या फिर “विंडो की” “प्लस” और “आर” की (Windows key+R) दबाए।
- अब जो विंडो ओपेन होगी उसमे आपको “msconfig” टाइप करना होगा।
- अब यहाँ से स्टार्ट अप टैब पर क्लिक कीजिए और जिन प्रोग्राम को आप अन अनस्टाल करना चाहते है उन्हें लिस्ट से रिमूव कर दे।
टिप्स 4. सिस्टम के करप्त फ़ाइल को स्कैन कर रिपेयर करे या डिलीट करे क्योकि कंप्यूटर का आपरेटिंग सिस्टम हमेशा सिस्टम फ़ाइलो में कुछ अपडेट करता रहता है इन्ही फ़ाइलो में से कुछ फ़ाइल ऐसी होती है हो सिस्टम अपडेट करने के बाद करपट हो जाती है। ये फ़ाइलें हमारे कुछ काम की नहीं होती। इन एक्सट्रा फ़ाइलों को हम डिलीट भी कर सकते है और चाहे तो repair कर सकते हैं।
करपट फ़ाइल चेक करने के लिए कंट्रोल पेनल से प्रोग्राम विंडो मे जाए, फिर अनस्टाल और चेंज प्रोग्राम में जाए। यहाँ पहुँचने के बाद आप “सिस्टम फ़ाइल चेकिंग” “की” के help से करपट फ़ाइल को रिमूव कर सकते है या फिर रिपेयर कर सकते हैं।
टिप्स 5. सिस्टम में केवल एक ही एंटीवायरस रखें क्योकि इन्टरनेट यूज करने पर आपके कंप्यूटर सिस्टम में वायरस और मालवेयर आ जाते है जो हमारे कंप्यूटर को स्लो बना देते है और इन वायरस के कारण सिस्टम के लिए एंटीवायरस जरुरी है। इसके लिए केवल एक एंटीवायरस काफी होता है, अलग से एक और एंटीवायरस या फायरवाल प्रोग्राम इनस्टाल करने से सिस्टम की स्पीड स्लो हो जाती है। क्योकि इस तरह का प्रोग्राम ज्यादा पावर लेते है।
टिप्स 6. अनावश्यक सोफ्टवेयर और विजुवलस हटाए जो काम नहीं आते है, उन्हें हटाकर कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते है। सिस्टम में बहुत से ऐसे सोफ़टवेयर रहते है जो एक्स्ट्रा होते है जिनका इस्तेमाल नहीं होता है। साथ में अगर आप एनिमेसन या विजुवलस यूज से भी कंप्यूटर की स्पीड कम होता है।
टिप्स 7. गेमिंग कंप्यूटर के लिए ग्राफ़िकस ड्राइवर अपग्रेड करेके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हो। इसके आलवा अन्य ड्राइवरस भी समय समय पर अपग्रेड करते रहना चाहिए क्योकी जब हम नया कंप्यूटर लेते है तो उसके साथ नया ड्राइवरस आते है जो कुछ समय बाद पुराने हो जाते है और कंप्यूटर का स्पीड कम हो जाता है।
टिप्स 8. अगर आपका निजी कंप्यूटर है तो अपने डेस्कटॉप को साफ रखे। डेस्कटॉप पर जरुरत के हिसाब से ही फ़ाइल रखे क्योकि जो फ़ाइल डेस्कटॉप पर सेव होती है वे डाइरेकट c ड्राइव में सेव होता है। जिससे स्पीड पर बुरा असर पड़ता है साथ ही ज्यादा फ़ाइल रखने से रैम भी ज्यादा खर्च होता है और स्पीड स्लो हो जाता है इसीलिए डेस्कटॉप पर का एक्स्ट्रा फ़ाइल को किसी और ड्राइव में सेव रखना चाहिए।
टिप्स 9. कंप्यूटर सिस्टम को समय समय पर स्कैन करते रहे और जितना हो सके अपने कंप्यूटर सिस्टम की इंटरनल मेमोरी को खाली रखे, ऐसा करने से आपका कंप्यूटर सिस्टम स्लो नहीं होगा और आपके सिस्टम की स्पीड भी बढेगी।
टिप्स 10. कभी कभार सिस्टम में पोर्ट काम करना बंद कर देते है तो इसे चेंज करा सकते हैं, साथ ही अगर आपका कंप्यूटर की स्पीड बार बार स्लो हो रहा है तो आप रैम इंकरिज करा सकते है। पुराने कंप्यूटर की स्पीड स्लो होने की ये सबसे बड़ी वजह हो सकती है।
![]() |
---|